WordPress Blog की Loading Speed Kaise Fast Kare - Gujarat Career Club

Subscribe Us

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, November 8, 2018

WordPress Blog की Loading Speed Kaise Fast Kare

WordPress Loading Speed जब भी SEO (Search Engine Optimization) की बात आती है तो Loading Speed को contemplate किया जाता है. ऐसे में

Loading Speed Kaise quick Kare यह जानना चाहिए. वैसे तो यह Development का half है. आप जिस Field में अच्छे हैं, उसी काम में समय लगायें. journal Customization Developer का काम है. लेकिन शुरूआती दिनों में हो सकता है Budget नहीं हो तो खुद से ऐसा कर सकते हैं.



Blog / web site की बात की जाये तो User के पास कई choice है. एक ही Topic पर कई ब्लॉग हैं. ऐसे में जो web site पहले Load होती है user उसी web site को Browse करना पसंद करता है. नीचे एक image Share किया गया है इसे देख कर कुछ याद आ सकता है. image देखते ही जो याद आया Comment में जरूर बताएं.

एक बहुत ही आसान Example से समझाता हूँ. क्या कभी 2G Speed पर Youtube Video देखे हो? कैसा लगता है जब Loading / Buffering होता है. बहुत तेज गुस्सा आता है. लेकिन, उस Video के लिए हम इंतज़ार करते हैं या नहीं यह हमारे आवश्यकता पर निर्भर करता है. यदि Video देखना ही देखना है तो इंतज़ार करते हैं लेकिन यदि देखना है तो कुछ देर इंतज़ार किया Video चला तो ठीक नहीं तो किसी और Link पर Click किया. ठीक ऐसा ही journal / web site के साथ होता है. journal Content User के लिए कितना necessary है. यदि बहुत ज्यादा necessary है तो User इंतज़ार भी कर लेता है. लेकिन यदि ज्यादा necessary नहीं है तो कोई अन्य link पर Click करता है.






Page Loading Speed quick Kyu Hona Chahiye


User की बात करें तो quick Loading web site User को ज्यादा पसंद है. web site पर Content कैसा है यह पढने के बाद पता चलेगा लेकिन जब User web site तक आएगा ही नहीं उसे कैसे पता चलेगा Content कैसा है? इसीलिए New User के लिए web site quick Load Hona Chahiye. Loading Speed Kaise Check Kare इसके बारें में पिछले पोस्ट में बताया जा चुका है. इस Post में जानेंगें Page Load Speed quick Kaise Kare.

Google SERP में high पर आने के लिए two hundred से ज्यादा Ranking issue फॉलो करना होता है. इसमें से Loading Speed बहुत ही necessary SEO issue है. इसके लिए Google में web site Speed check Tool भी Launch किया है. जहाँ web site Loading Speed Check कर सकते हो. Google Speed check Tool की एक खास बात यह भी है कि यह answer भी देता है journal / web site में क्या Changes करना चाहिए जिससे quick Load हो.

WordPress journal Load Speed quick Kaise Kare

Blog Speed पर कुछ analysis किया गया है. जिसमे पता चला कि forty seventh net Users two Second से कम Time में load होने वाली Sites को ज्यादा पसंद करते हैं. जबकि four-hundredth Users four sec से ज्यादा Time में load होने वाली Sites को ignore कर देते हैं. इसलिए web site का loading time three seconds से कम ही रहे तो अच्छा है. अगर आप अपने journal का loading time scale back करके उसको quick बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Tips को पढ़िए और Follow कीजिए. कुछ ऐसे Steps हैं जिसे अपना कर journal Speed बढाया जा सकता है.

Plugins & Widgets

WordPress में style और Development के काम को आसान करने के लिए Plugin और gadget develop किया गया है और इसी वजह से WordPress का Market Demand बहुत ज्यादा है. Plugins का use कर Development connected कई drawback Solve हो जाता है. लेकिन कभी-कभी Customization करने में कुछ ज्यादा ही Plugin का इस्तेमाल हो जाता है. एक तरफ Plugin WordPress Development को आसान करता है तो दूसरी तरफ web site serious कर देता है. यहाँ serious का मतलब website बड़ा हो जाता है. जिससे Page Open होने में समय लगता है. इसका मतलब web site Load Speed quick करने के लिए Plugin और gadget का कम से कम use करें.

अब यदि journal WordPress.com या blogger पर है तो यहाँ Plugin नहीं है यहाँ style और Development के लिए Manual काम करना होता है. ऐसे में outline यह है कि यदि web site Load Speed quick चाहिए तो Plugin और gadget कम use करें या Theme के अन्दर Plugin Manually Use करें.

Hosting

कुछ लोगों को Confusion है पहले उस Confusion को दूर कर देता हूँ. journal कई Platform पर बनाया जाता है. जिसमे सबसे ज्यादा widespread WordPress है. WordPress में भी दो Services है. wordpress.com और worpress.org. दोनों का मतलब अलग है. wordpress.org Self-hosted WordPress है. जबकि wordpress.com, Automattic की एक Service है. यदि आप का Budget enable करता है तो Self Hosted WordPress use कीजिये. इसमें Hosting Purchase करनी होती है. हमेशा किसी ऐसी company से net hosting purchase करें जो Best client support and repair offer करता हो. शुरुआत में किसी भी Hosting की तरफ आपका ध्यान हो सकता है. लेकिन, जब Traffic बढ़ता है तभी Hosting का check किया जाता है.

Advertisement

Blog में ज्यादा promotional material का Use करना भी Loading के लिए सही नहीं है. किसी भी Informative web site / journal का main earning supply promotional material होता है. घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खायेगा क्या? इसका मतलब promotional material तो लगाना ही होगा लेकिन ten Low CPC Ad से ज्यादा अच्छा है कि one high CPC Ad लगाया जाय. Google Adsense ब्लोग्गेर्स का पसंदीदा proof network है. यह दो तरह का Ad देता है. Synchronous और Asynchronous. कुछ दिन पहले Google Adsense सिर्फ Synchronous Ad ही देती थी लेकिन अब Asynchronous Ad भी देने लगी है. synchronise Ad Load होने में समय लेता था. लेकिन, Async Ad कम समय में Load हो जाता है.

Image improvement

Image improvement यह बहुत ही जरूरी है. इसके लिए एक Plugin Use कर सकते हैं लेकिन, ऊपर बताया गया है Minimum Plugin use करें या Theme में Manually इसे लगा लें. TinyPNG Plugin Image improvement के लिए बहुत ही बढियां है. लेकिन, इसे बिना Install किये भी use कर सकते हैं. किसी भी Image को upload करने से पहले Tinypng.com से उसका Size छोटा कर लें.

Use Cache Plugins

Fast Loading blog के लिए caching plugins का use जरूर करें. जब कोई user web site open करता है तो hosting server को information send किया जाता है. इस method में कभी-कभी थोड़ा ज्यादा time लग जाता है इस वजह से blog slow हो जाता है और guests आपकी web site को open होने से पहले ही बंद कर देते हैं. यदि blog Traffic miss नहीं करना चाहते हैं तो cache plugins blog में Install करें.

In Conclusion blog Speed quick Load Tips

कुछ Bloggers Traffic की वजह से परेशान रहते हैं. Traffic कब और कैसे आएगा? लेकिन अभी जो Traffic है उस पर काम नहीं कर रहे हैं. blog पर Traffic अत है लेकिन क्या आप जानते हैं वह visit करने से पहले उसे बंद क्यूँ कर देते हैं? इसका पहला और सबसे बड़ा वजह web site Loading Speed है. इसके लिए journal Load Speed Check करें और ऊपर बताये गए तरीके का use कर web site Optimize करें. इस Post से connected कोई प्रश्न हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं


MUST READ :- 
  
 Festival Wishing Website कैसे बनाये पूरी जानकारी Hindi में

 Dhanteras Wishing Script 2018 Free Download for Blogger

Diwali Wishing Script 2018 Viral and Advanced Script for Blogger


On Page SEO : Best Techniques for Beginners in Hindi


12 Off Page SEO Techniques for Beginners in Hindi


Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye


10 Tips : Blog Par SEO Optimized Article Kaise Write Kare


kk

Post Top Ad

Your Ad Spot