Huawei Y9 (2019) भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस - Gujarat Career Club

Subscribe Us

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, January 10, 2019

Huawei Y9 (2019) भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारत में अपना नया हैंडसेट Huawei Y9 (2019) लॉन्च कर दिया है। यह फोन Huawei Y9 (2018) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन में 4 AI सपोर्ट वाले कैमर सेंसर से लैस है। इस फोन को नेनोस्ट्राइप तकनीक की मदद से आर्क डिजाइन के साथ बनाया गया है।




Huawei Y9 (2019) 

Huawei Y9 (2019) की कीमत और उपलब्धता
:
जैसा की हमने आपको बताया इस फोन की कीमत 15,990 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 15 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके साथ Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 2,990 रुपये है। आपको बता दें कि यह एक प्रमोशनल ऑफर है जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है।
Huawei Y9 (2019) 

Huawei Y9 (2019) के फीचर्स
:
इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसमें 3डी कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें ड्यूल सिम की सुविधा दी गई है। यह फोन EMUI 8.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (f/1.8 अपर्चर) का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (f/2.0 अपर्चर) और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (f/2.4 अपर्चर) का है। दोनों ही कैमरा AI फीचर के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 घंटे का म्यूजिक और 9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। इसमें फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
kk

Post Top Ad

Your Ad Spot